नशा

अभी चखा है चाशनी जीवन का
मदिरा को दूर रहने दो ,
मुझे यौवन के उमंगो के
नशे में चूर रहने दो ।

नशा अगर करना ही है तो
मैं जिंदगी का नशा करूँगा,
अपने हर इक साँस से अब
क़र्ज़ उसका अदा करूँगा ।

सिगरेट के धुँए में जलकर
क्या खाक जवानी जलानी है ,
अरे इन्ही कंधो को तो फिर
एक नई इतिहास बनानी है ।

जीवन को सपने में जीना
या सपने को जीवन में जीना ,
मैं ही निर्धारित करूँगा कि
आखिर मुझे कैसे है जीना ।

अभी आँखों के सपनों को
हकीकत में बदलने दो ,
अपने कामो से जिन्दा मुझे
इस दुनिया में रहने दो ।

निशांत चौबे ‘अज्ञानी’
०९.०७.२०१६

About the author

nishantchoubey

Hi! I am Nishant Choubey and I have created this blog to share my views through poetry, art and words.

View all posts