खुद को जान

खुद से खुद को जान अब तू ,
अपने को पहचान अब तू ।

आँखें मूँदे क्यूँ सोता है ,
वक़्त को तू यूँही खोता है ।

पल भर में कब क्या हो जाए ,
जाने कहाँ कब तू सो जाए ।

फिर सारे सपने धरे रहेंगे ,
उदास मन से तुझसे कहेंगे ।

जो भी करना है आज कर ले ,
मौत से पहले तू ना मर रे ।

कामों को तू टाला करता ,
क्या तू मौत को टाल सकता ।

अपना जीवन आप सँवारो ,
आग में तपकर खुद को निखारो ।

तुम क्या हो इसको तुम जानो ,
ज्ञान ,कर्म , भक्ति को मानो ।

गीता में बसा वो ज्ञान बनो तुम ,
रामायण का मान बनो तुम ।

वीरो को शक्ति बनो तुम ,
भक्तो की भक्ति बनो तुम ।

सहारा ना ले अब स्वयं बनो तुम ,
अहम् मिटाकर ब्रह्म बनो तुम ।

निज रूप को प्राप्त करो अब ,
अब ना करोगे को करोगे कब ?

निशांत चौबे ‘ अज्ञानी ‘
२२.०४.२०१४

About the author

nishantchoubey

Hi! I am Nishant Choubey and I have created this blog to share my views through poetry, art and words.

View all posts